उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: स्कूलों से सोलर पैनल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया - स्कूलों से सोलर पैनल चोरी करने वाला गिरोह

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने स्कूलों से सोलर पैनल और बैटरियां चुराने वाले एक शातिर गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बैटरियां बरामद की हैं.

सोलर पैनल चोरी करने वाले पुलिस गिरफ्त में

By

Published : Sep 10, 2019, 5:24 PM IST

बस्ती:जनपद में लगातार हो रही बैटरी और सोलर पैनल की चोरियों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. वहीं आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

घटना की जानकारी देते एएसपी.
  • जिले में स्कूलों से लगातार बैटरी और सोलर पैनल चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं.
  • इसको लेकर लालगंज थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • वहीं पकड़े गए चोरों के पास से डेढ दर्जन चोरी की बैट्री और सोलर पैनल बरामद हुए हैं.
  • पुलिस के अनुसार शातिर चोर उमेश और दीपक स्कूलों की रेकी करते थे.
  • जिन स्कूलों में रात के समय कोई नहीं रहता था, उसको टारगेट करते थे.
  • अब तक इन लोगों ने आठ विद्यालयों को अपना निशाना बनाया था.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बनगवां प्राथमिक विद्यालय के पास से रंगे हाथ बैट्री और सोलर पैनल समेत चोरों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:-देवरिया: महिला कर्मचारी ने DPRO पर लगाया छेड़खानी का आरोप, 5 पर मुकदमा दर्ज

ये विशेष रूप से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से सभी चोरियों के माल की बरामदगी हुई है. इनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
-पंकज कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details