बस्ती:जनपद में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने इनके पास से 9 एटीएम, 2 पेन कार्ड, 4 आधार कार्ड, 2 पासबुक, एक डीएल, 6 मोबाइल, एक सोने की चेन, एक अवैध असलहा, दो जिंदा कारतूस और कार भी बरामद की गई है.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी निर्मल पाण्डेय ने बताया कि वह साथियों के साथ विभिन्न जनपदों, रायबरेली, इलाहाबाद, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, करीमनगर (तेलंगाना राज्य) और भी कई राज्यों में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से रुपये निकालने का काम करता है. पुलिस ने इनके पास से 22,715 रुपये भी बरामद किए हैं.