उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, यूपी सहित कई राज्यों में घटना को दे चुके हैं अंजाम - बस्ती न्यूज

यूपी के बस्ती जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह यूपी सहित कई राज्यों में भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे.

etv bharat
ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2020, 10:03 PM IST

बस्ती:जनपद में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने इनके पास से 9 एटीएम, 2 पेन कार्ड, 4 आधार कार्ड, 2 पासबुक, एक डीएल, 6 मोबाइल, एक सोने की चेन, एक अवैध असलहा, दो जिंदा कारतूस और कार भी बरामद की गई है.

जानकारी देते एसपी.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी निर्मल पाण्डेय ने बताया कि वह साथियों के साथ विभिन्न जनपदों, रायबरेली, इलाहाबाद, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, करीमनगर (तेलंगाना राज्य) और भी कई राज्यों में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से रुपये निकालने का काम करता है. पुलिस ने इनके पास से 22,715 रुपये भी बरामद किए हैं.

अपराधियों ने बताया कि चोरी के काफी रुपये हम लोगों ने मिलकर शौक पूरा करने के लिए खर्च कर दिए हैं. गैंग का सरगना निर्मल पाण्डेय ने बताया कि हम सब बरामद किए गए कट्टे का प्रयोग फंस जाने पर लोगों को डरा कर भागने के लिए करते थे.

एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह लोग यह कार्य अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details