उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अवैध शराब फैक्ट्री का स्वाट टीम ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

यूपी के बस्ती जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे काफी दिनों से जहरीली शराब का कारोबार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार का खुलासा किया.

basti news
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Aug 19, 2020, 4:43 PM IST

बस्ती:कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े वन पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर अवैध जहरीली शराब की फैक्ट्री करीब एक साल से संचालित हो रही थी. इस बात की भनक न तो पुलिस को हुई और न ही एक किलोमीटर दूर आबकारी विभाग के अधिकारियों को. यही नहीं, इस धंधे में शामिल शराब कारोबारियों से शराब की बिक्री करने वाले लाइसेंस धारकों की सेटिंग भी थी. यहां से निर्मित होने वाले अवैध शराब को लीगल बनाकर बेचा जाता था.

इस कार्रवाई में पुलिस टीम को 600 से अधिक बंटी-बबली ब्रांड की नकली शराब की बोतलें मिली हैं. इसके अलावा 16,000 बारकोड स्टीकर के साथ सैकड़ों की संख्या में खाली बोतलें भी बरामद की गई हैं. शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाज चोरी छुपे स्प्रिट में पानी मिलाकर जहरीली व अपमिश्रित शराब का निर्माण करते थे. साथ ही बार कोड का इस्तेमाल और फर्जी तरीके से स्टीकर लगाकर बोलतें तैयार की जाती थीं.

एडिशनल एसपी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिन से यह फैक्ट्री चल रही थी. जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, तत्काल छापेमारी कर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यहां से निर्मित अवैध शराब को लाइसेंस धारी शराब की दुकानों पर बेचा जाता था, जिनकी पहचान कर ली गई है.

आरोपियों खिलाफ भी आबकारी विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. इस धंधे में एक ऐसा गैंग काम कर रहा था जो सफेदपोश है. पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details