उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: थाने के मुंशी का घूस लेते वीडियो वायरल

बस्ती जिले में थाने में तैनात मुंशी द्वारा घूस लेने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में मुंशी 500 रुपये की घूस लेते नजर आ रहा हैं. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

बस्ती पुलिस

By

Published : Aug 28, 2019, 8:40 AM IST

बस्ती:लालगंज थाने में तैनात मुंशी द्वारा घूस लेने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. चरित्र सत्यापन के नाम पर घूस लेने से जुड़े इस वीडियो का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया है. एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी आलोक कुमार सिंह को सौंपी है.

एसपी ने कही जांच कर कार्रवाई की बात.

क्या है पूरा मामला

  • मुंडेरवा थाने के इस्माइलपुर निवासी धीरेंद्र चौधरी ने चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया था.
  • उनके अनुसार थाने से मुंशी का फोन आया कि प्रधान से निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लेकर थाने पर आईए.
  • धीरेन्द्र थाने पर पहुंचे और रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे गए कागजात मुंशी को सौंप दिए.
  • मुंशी ने खर्चा-पानी के तौर पर पांच सौ रुपये मांगे.
  • इस मामले में सीओ सिटी ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है.
  • थानाध्यक्ष लालगंज से मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी.

वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि मुंशी ने पैसे की डिमांड की. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले की जांच हो रही है. रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details