बस्ती: राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम प्रधानों से बातचीत की. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंचायत प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हम सबको मिलकर आत्मनिर्भर बनना होगा. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान इस मुश्किल के समय में गांवों को सुरक्षित रखते हुए अपनी जिम्मेदारियां निभाएं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधानों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जिले के कप्तान गंज विधानसभा के नकटीदेई बुजुर्ग ग्राम सभा की प्रधान वर्षा सिंह से बातचीत की. पीएम ने वर्षा सिंह से कोरोना महामारी और ग्राम सभा के विकास के बारे में जानकारी ली. उन्होंने देश के तमाम पंचायत प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी इस मुश्किल समय में गांवों को सुरक्षित रखें और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं, जिससे हम सब कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से देश को बचा सकें.
ग्राम स्वराज ही स्वराज की कल्पना का आधार
पीएम ने कहा कि स्वराज की कल्पना का आधार ग्राम स्वराज ही है, इसलिए ग्राम पंचायतें हमारे लोकतंत्र की एकजुट शक्ति केन्द्र है. इतना ही नहीं शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि बड़ी से बड़ी शक्ति का केंद्र बिन्दु एकजुटता में हैं, इसलिए आज देश को आगे ले जाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने की शुरुआत गांवों की सामूहिक शक्ति से ही हो सकता है.