उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने ग्राम प्रधान से की बातचीत, पीएम ने कोरोना को लेकर जाना था हाल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सरपंच के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम ने कोरोना महामारी के बारे में उनसे जानकारी ली और ग्रामसभा के विकास का हाल जाना.

etv bharat
पीएम मोदी ने ग्राम प्रधान से की बात.

By

Published : Apr 26, 2020, 3:37 PM IST

बस्ती:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश और जिले के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. प्रधानमंत्री से बात करने का मौका नकटीदेई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा सिंह को भी मिला. इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद वर्षा सिंह पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं ग्राम प्रधान.

पीएम मोदी ने ग्राम प्रधान से की बातचीत
दरअसल कप्तानगंज विधानसभा के नकटीदेई बुजुर्ग ग्राम सभा की प्रधान वर्षा सिह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली और ग्राम सभा के विकास के बारे में भी पूछा. इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद वर्षा सिंह ने ईटीवी भारत से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करके बहुत अच्छी अनुभूति हुई. मुझसे प्रधानमंत्री ने विकास, कोरोना महामारी और देश में चल रहे लॉकडाउन के बारे में भी पूछा. मैंने अपने ग्राम सभा के विकास कार्य, लॉकडाउन के हो रहे पालन के बारे में बताया है. गांव को सेनेटाइज कराया है और जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें स्कूल में क्वारंटाइन कराया गया है. साथ ही वाट्सएप ग्रुप बनाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पीएम मोदी नि:स्वार्थ भाव से कर रहे देश की सेवा
प्रधान वर्षा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में एक अलग ही काबिलियत है. मोदी जी देश की सेवा नि:स्वार्थ भाव से कर रहे हैं. जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है देश आगे बढ़ रहा है. आम आदमी को लाभ सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है. शायद मोदी जी की जगह कोई और प्रधानमंत्री होता तो कोरोना पर इस तरह काबू नहीं पाया जा सकता था. अमेरिका, इटली जैसे शक्तिशाली देश भी कोरोना को नहीं रोक सके. ग्राम प्रधान ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को लॉकडाउन करने का जो फैसला लिया है, वह भारत जैसे देश में कोरोना पर अंकुश लगाने का काम कर रहा है. कोरोना की सिर्फ एक दवा सोशल डिस्टेन्सिंग ही है.

हम अपने गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रहे हैं. गांव को सेनेटाइज भी कर रहे हैं. जो लोग बाहर से आये हैं, उन्हें स्कूल में क्वारंटाइन कराया गया है. सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इन सब कार्यों में जिला प्रशासन, आशा कार्यकत्री, सचिव सभी लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
वर्षा सिंह, ग्राम प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details