बस्ती:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देश और जिले के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. प्रधानमंत्री से बात करने का मौका नकटीदेई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा सिंह को भी मिला. इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद वर्षा सिंह पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
पीएम मोदी ने ग्राम प्रधान से की बातचीत
दरअसल कप्तानगंज विधानसभा के नकटीदेई बुजुर्ग ग्राम सभा की प्रधान वर्षा सिह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली और ग्राम सभा के विकास के बारे में भी पूछा. इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद वर्षा सिंह ने ईटीवी भारत से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करके बहुत अच्छी अनुभूति हुई. मुझसे प्रधानमंत्री ने विकास, कोरोना महामारी और देश में चल रहे लॉकडाउन के बारे में भी पूछा. मैंने अपने ग्राम सभा के विकास कार्य, लॉकडाउन के हो रहे पालन के बारे में बताया है. गांव को सेनेटाइज कराया है और जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें स्कूल में क्वारंटाइन कराया गया है. साथ ही वाट्सएप ग्रुप बनाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.