बस्ती:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती जनपद में सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे. इस दौरान बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन इधर-उधर दौड़तीं-भागतीं नजर आईं. सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रोटोकॉल में डीएम प्रियंका निरंजन को पहली बार उस स्टेडियम में दौड़ लगानी पड़ी जहां सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन कार्यक्रम होना था. दूसरी बार उन्हें सर्किट हाउस दौड़ लगानी पड़ी. इसका वीडियो वायरल हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करने के बाद वर्चुअली खो-खो प्रतियोगिता को भी देखा. प्रधानमंत्री ने सांसद खेल कुम्भ में आए खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा कि बस्ती गुरु वशिष्ठ की तपोभूमि है. खेल भी एक तपस्या है. खेलो इण्डिया अभियान के तहत सरकार खिलाड़ियों को भी आर्थिक मदद दे रही है. जिससे ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.
अब तक 2500 खिलाड़ियों को 50 हजार महीना आर्थिक मदद दी जा रही है. पहले खेल को पढ़ाई का हिस्सा नहीं माना जाता था. छात्रों के परिवार भी इसको अच्छा नहीं मानते थे. इस मानसिकता से देश का बहुत नुकसान हुआ. बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह गईं, लेकिन सरकार के अथक प्रयास से पिछले 8 साल में खेल को सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने लगी है. इसलिए आज भारत खेल के मैदान में नए रिकार्ड बना रहा है. भारत ने ओलम्पिक 2020 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. यह तो अभी शुरुआत है. सांसद खेल महाकुम्भ का मुख्य अद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिले.