बस्ती :जिले में 70 वर्ष से चल रही पुल निर्माण की मांग को क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के प्रयास से पूरा कर लिया गया है. तीन जिलों को जोड़ने वाले घाघरा नदी पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, इस पुल के निर्माण से 70 किलोमीटर कम हो जाएगी. साथ ही अब इस पुल के बन जाने से 50 हजार से अधिक लोगों के विकास में नई गति मिलेगी. वहीं अब इस पुल निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल है.
आखिरकार 70 साल बाद कम हो गई 70 किमी की दूरी, विधायक का प्रयास सफल - बस्ती
बस्ती के हरैया तहसील में 70 वर्ष से चल रही पुल निर्माण की मांग पूरी होने जा रही है. इस पुल के बनने से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हरैया तहसील के मांझाकला गांव के पास सरयू नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पीपे के पुल से बस्ती के लोगों को फैजाबाद और अम्बेडकरनगर जाने के लिए की लगभग 70 किलोमीटर दूरी कम होने जा रही हैं. नदी पर पीपे का पुल लगभग 10-15 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बनने से यहां के स्थानीय लोगों में काफी खुशी है क्योंकि अब तक इन्हें कई घंटों तक नाव का इंतजार करके सफर करना पड़ता था. इस पुल के बनने से दोनों जिलों के सीमावर्ती सैकड़ों गांव के लोगों के आवागमन का रास्ता साफ होगा.
वहीं हरैया विधायक अजय सिंह ने बताया कि यह पुल निर्माण क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि इससे विकास को गति मिलेगी. साथ ही लोगों के आवागमन की समस्याएं भी दूर होंगी.