उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PFI ट्रेनर राशिद पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, एसपी ने लिखा पत्र - बस्ती में पीएफआई ट्रेनर

बस्ती में 2021 में गिरफ्तार किए गए पीएफआई के ट्रेनर राशिद पर अब देशद्रोह का मुकदमा चलाने की तैयारी हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 20, 2023, 3:01 PM IST

बस्तीः जिले में 2021 में पीएफआई के ट्रेनर राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर युवाओं का माइंडवाश कर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है. अब राशिद पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की तैयारी हो रही है. इस संबंध में एसपी ने डीएम को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.

पीएफआई ट्रेनर राशिद को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सरकार बीते कई दिनों से पीएफआई पर शिकंजा कस रही है. संगठन को ब्लैकलिस्ट कर कार्रवाई की जा रही है. पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ जारी है. बस्ती जनपद की जिला जेल में बंद पीएफआई ट्रेनर राशिद के खिलाफ जिला प्रशसन देशद्रोह का मुकदमा चलाने जा रहा है.

बता दें कि सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ निवासी मो. राशिद खान जो पीएफआई में ट्रेनर के तौर पर काम करता था, उसको इनपुट मिलने पर 11 मार्च 2021 को बस्ती रेलवे स्टेशन से यूपी एसटीएफ और गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. वह कहीं भागने की फिराक में था. गिरफ्तारी के बाद राशिद के पास से ऐसे कई दस्तावेज बरामद हुए थे जो देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित थे.

14 मार्च 2021 को बस्ती पुलिस ने राशिद को रिमांड पर लेकर और भी कई अहम सुरागों का पता लगाया था. राशिद पीएफआई में ट्रेनर के साथ ही बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर सहित पूरे पूर्वांचल के युवाओं को देशविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करता था.


एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि विवेचना में ये बात खुलकर सामने आई थी कि राशिद पीएफआई में ट्रेनर होने के साथ देशविरोधी गतिविधियों में शामिल था. शासन के निर्देश पर राशिद के खिलाफ़ देशद्रोह के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में डीएम से अनुमति मांगी गई है.

ये भी पढ़ेंः गैंगेस्टर एक्ट के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी एमएलए कोर्ट अब 13 जून को सुनाएगी फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details