उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना प्रभाव: दिल्ली से पैदल बस्ती जिला पहुंचे मजदूर, स्वास्थ्य विभाग ने कराई जांच - कोरोनावायरस उपचार

देश में लॉकडाउन के चलते काफी रोजगार बंद हो गए, जिसके कारण लोग पलायन को मजबूर हैं. बस्ती जिले में सैकड़ों मजदूर रोजगार बंद होने के कारण पलायन कर रहे हैं. इस बीच यातायात ठप होने के कारण ये लोग पैदल ही अपने गांव जाने के लिए निकल पड़े हैं.

दिल्ली से पैदल बस्ती जिला पहुंचे मजदूर
दिल्ली से पैदल बस्ती जिला पहुंचे मजदूर

By

Published : Mar 28, 2020, 11:43 PM IST

बस्ती: देश में लॉकडाउन होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. अपने गांव छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर अलग-अलग राज्यों में जाकर मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को जब रोजगार का अभाव हो गया. तो वे पलायन करने के लिए मजबूर है. लॉकडाउन के चलते ठप पड़ी यातायात के कारण लोग पैदल, रिक्शा गाड़ी, ऑटो रिक्शा के सहारे अपने गांव जा रहे हैं.

दिल्ली से पैदल बस्ती जिला पहुंचे मजदूर

लॉकडाउन के चौथे दिन लोग किसी तरह अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं. दिल्ली और आसपास के राज्यों से हजारों की तादाद में लोगों का पलायन जारी है. रोजगार ठप होने के कारण लोगों की रोजी रोटी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है, जिसके कारण लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बस्ती में लॉकडाउन का असर, दिहाड़ी मजदूरों पर छाया जीवनयापन का संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details