उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापर्व छठ हुआ संपन्न, उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा आस्था का सैलाब - बस्ती डीएम

उत्तर प्रदेश के बस्ती में आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर से गांव तक लोग भक्ति के रंग में डूबे रहे. इस दौरान व्रती महिलाएं घर से घाटों तक छठ गीत गाते हुए पहुंचीं.

उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा आस्था का सैलाब.

By

Published : Nov 3, 2019, 11:40 AM IST

बस्ती:लोक आस्था का महापर्व छठ उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालु भगवान भास्कर की आराधना में लीन रहे. शहर से लेकर गांवों तक सरोवर के तट छठ पूजा के गीतों से गूंजते रहे. इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे.

उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा आस्था का सैलाब.


शनिवार शाम श्रद्धालुओं और व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देकर आशीर्वाद लिया तो वहीं रविवार सुबह उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हुआ. इस दौरान शहर से लेकर गांव-कस्बों तक आस्था का जनसैलाब घाटों पर उमड़ता दिखाई पड़ाो.


छठ गीतों की धुन, व्रतियों द्वारा तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देना, विभिन्न सामानों से सजे घाट और दीप-धूप की सुगंध से वातावरण भक्तिमय बन गया था. शनिवार दोपहर से ही श्रद्धालु अपने-अपने घरों से वाहनों के द्वारा छठ का दउरा, कोनियां, सूप में सामानों को सजाकर घाट पर जाने के लिये निकलने लगे थे.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: संपन्न हुआ छठ महापर्व, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की मंगलकामनाएं


इस दौरान अमहट घाट पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस दौरान घाटों पर जिला प्रशासन ने भी खास इंतजाम कर रखे थे. अस्ताचलगामी अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य के दौरान अधिकारी घाट पर मौजूद रहे. वहीं लोक आस्था के पर्व छठ में शहर मुख्यालय के प्रमुख अमहट घाट पर एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों से लैस बोट पर मुस्तैद दिखी. गोताखोर की टीम बोट के सहारे तालाब के चारों चक्कर लगा रही थी. श्रद्धालु अगर खतरे के निशान से आगे बढ़कर स्नान कर रहे थे तो उन्हें तत्काल इससे बचाव के लिए आगाह किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details