उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: एक करोड़ 64 लाख में बनेगा पार्किंग स्थल, जाम के झाम से मिलेगी निजात - बस्ती समाचार

यूपी के बस्ती जनपद में जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है. इससे निजात पाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने शहर में पार्किंग एरिया बनाने का निर्णय लिया है. इसमें आने वाले खर्च का ब्यौरा भी डीएम को भेजा जा चुका है.

etv bharat
जाम से मिलेगी निजात.

By

Published : Feb 24, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:54 PM IST

बस्ती:जनपद में जाम की समस्या से निपटने के लिए नए सिरे से कवायद शुरू हो गई है. नगर पालिका प्रशासन ने इसके लिए शहर के दो स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की तैयारी कर रहा है. इस क्रम में जीआईसी के पास में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है. यहां पार्किंग एरिया डेवलप करने के लिए एक करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

बनेगा पार्किंग स्थल.

नगर पालिका क्षेत्र के गांधीनगर, रोडवेज, पुरानी बस्ती, कंपनीबाग समेत अन्य स्थानों पर लोग सुबह-शाम जाम से जूझते नजर आते हैं. रही सही कसर सड़क की पटरियों पर किया गया अतिक्रमण पूरा कर देता है. अतिक्रमण की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी असुविधा होती है.

नहीं है एक भी पार्किंग स्थल

जिले में तीन लाख 15 हजार बाइक और 22 हजार 500 कारें पंजीकृत हैं, लेकिन इस संख्या के एक चौथाई वाहनों के लिए भी पार्किंग एरिया नहीं है. यहां जाम का आलम ये है कि कभी-कभार एंबुलेंस तक इस जाम में फंस जाती है. सबसे अधिक भीड़ गांधीनगर मार्ग पर रहती है.

बनाया जाएगा पटरी पार्किंग स्थल

अब पालिका की ओर से हाल ही में राजकीय इंटर कॉलेज के समीप स्थान चिह्नित की गई है. पालिका की ओर से यहां पटरी पार्किंग स्थल बनाया जाएगा. इसके लिए इसमें आने वाले खर्च का डीपीआर जिलाधिकारी को भेजा गया है.

नगर पालिका के ईओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. जिलाधिकारी के पास डीपीआर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्वीकृति मिलने पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details