उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: प्राइमरी स्कूल के शौचालय में गंदगी देख भड़के मंत्री - प्राइमरी स्कूल के शौचालय में गंदगी

उत्तर प्रदेश के बस्ती स्थित कप्तानगंज के नकटीदेई प्राइमरी स्कूल का पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शौचालय गंदा मिलने पर मंत्री नाराज नजर आए.

etv bharat
औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 8, 2019, 1:55 AM IST

बस्ती: जनपद में शिक्षा विभाग के अधिकारियों में उस समय खलबली मच गई, जब अचानक योगी सरकार में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी कप्तानगंज के नकटीदेई प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान मंत्री ने बच्चों से सवाल पूछा, हालांकि बच्चों ने जवाब सही दिया. निरीक्षण के दौरान शौचालय में गन्दगी देखकर मंत्री भड़क गए और सफाईकर्मी पर कार्रवाई का फरमान सुना दिया.

मंत्री ने प्राइमरी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण.

दरअसल शनिवार को पंचायतीराज मंत्री जनपद में अपने विभाग की समीक्षा करने पहुंचे थे. उन्होंने सर्किट हाउस में बैठक की. उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से गांवों की 80 प्रतिशत आबादी सीधे जुड़ी है. उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी तत्परता और पूर्ण निष्ठा से कार्य करें.

समस्याओं का हो तुरन्त निस्तारण
पंचायतीराज मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मंडल में अन्त्येष्टि स्थल चयन और निर्माण के संबंध में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन को शिकायतें मिल रही हैं. इसका तत्काल निस्तारण होना चाहिए. उन्होंने उप-निदेशक पंचायत को निर्देश दिए कि सभी डीपीआरओ अपने जनपद के अन्त्येष्टि स्थल चयन कर निर्माण कार्य पूरा कराएं. बैठक में मंत्री के पूछने पर डीपीआरओ बस्ती ने बताया कि जनपद की कुल 1235 ग्राम पंचायत में 186 ग्राम पंचायतें प्लास्टिक मुक्त हो चुकी हैं.

प्राइमरी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
समीक्षा के बाद लखनऊ लौटते समय मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कप्तानगंज में नकटीदेई प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बच्चों से बात की और उनसे सवाल भी पूछा. वहीं शौचालय में गंदगी पाकर उन्होंने सफाई कर्मी पर कार्रवाई का निर्देश दिया. पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि स्कूल के निरीक्षण के दौरान गन्दगी पाई गई, जिस पर सफाई कर्मी की लापरवाही मिली, इसलिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details