उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: खराब बीज से धान की फसल बर्बाद, नुकसान से किसान परेशान - खराब बीज से फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सैकड़ों किसान ठगी का शिकार हुए हैं. बताया जा रहा है कि गलत बीज का उपयोग कर कई किसानों की लगभग 350 बीघा धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई, इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीड़ित किसानों से बातचीत.
पीड़ित किसानों से बातचीत.

By

Published : Oct 12, 2020, 11:17 AM IST

बस्ती: जिले में बीज के नाम पर किसानों के साथ ठगी का मामला सामने आ रहा है. मामला बस्ती जिले के महसो थाना क्षेत्र के चंगरवा और गंगिया कोहल गांव का है. यहां के सैकड़ों किसानों की लगभग 350 बीघे से अधिक की धान की फसल बर्बाद ही चुकी है. किसानों का कहना है कि उन्होंने विशाल फर्टिलाइजर खाद की दुकान से बेयर कंपनी का धान का बीज खरीदा था. दुकान मालिक ने दावा किया था कि यह बीज फसल के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन जब किसानों ने फसल तैयार की और फसल पक गई तो उसमें दाना ही नहीं आया.

पीड़ित किसानों से बातचीत.

बताया जाता है कि इस वजह से कई किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है. इसके बाद किसानों ने कथित दुकान के डीलर से शिकायत की, लेकिन डीलर ने किसानों की कोई मदद नहीं की. डीलर ने किसानों की शिकायत को आगे कंपनी में फॉरवर्ड कर दिया.

मामले में कंपनी ने हैदराबाद से कुछ वैज्ञानिक भेजे, जिन्होंने किसानों के खेतों में जाकर जांच की और रिपोर्ट तैयार करके चले गए. हालांकि किसानों की समस्या अभी भी बरकरार है. उनकी फसल खेतों में पड़ी हुई है. किसानों का लाखों का नुकसान भी हो चुका है. किसानों का कहना है कि अगर कंपनी की ओर से मुआवजा नहीं मिला तो उनके नुकसान की भरपाई नहीं हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details