उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओपी राजभर बोले, राहुल गांधी और हेमा मालिनी चुनावी किसान, अखिलेश समाजवादी गुंडे - राहुल गांधी की न्यूज

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 5:55 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 8:07 PM IST

बस्तीः सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने विपक्षियों पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी की किसानों के साथ खिंचवाई गई तस्वीर पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह चुनावी किसान है. हेमा मालिनी की गेंहू काटने वाली फोटो को लेकर भी उन्होने तंज कसा. वह बोले जैसे-जैसे चुनाव मौसम आ रहा है, वैसे-वैसे सभी किसान बनते जा रहे हैं.

यह बोले ओपी राजभर.

UCC पर कथावाचक जया किशोरी के बयान का उन्होंने समर्थन किया. साथ ही उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि महागठबंधन में मायावती को भी शामिल किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश CBI से डरे हुए हैं. साथ ही बेटे पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ये काम समाजवादी गुंडों ने किया था.

उन्होंने कहा कि किसान वह होता है जो खेत मे काम करता है, जिसे खाद बीज और कीटनाशक के विषय मे जानकारी होती है. चुनावी मौसम में तो हर कोई किसान बन रहा है. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह चुनावी किसान हैं. उनकी तरह ही हेमा मालिनी के गेंहू काटने पर उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम है, हर कोई किसान बना जा रहा है.

UCC पर उन्होंने कथावाचक जया किशोरी के बयान का समर्थन किया. कहा कि मैं भी यूसीसी का पक्षधर हूं. सरकार सभी धर्मों के धर्माचार्यों को बुलाकर एकमत से सभी की राय लेकर कानून बनाए और लागू करे. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. महागठबंधन में मायावती के शामिल न होने की वजह पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी नेता सीबीआई और ईडी से डर गए हैं. अखिलेश और मायावती को भी ईडी और सीबीआई का डर है. अगर उन्हें डर न होता तो वे गठबंधन में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं. कुछ दिन पहले अपने बेटे पर हुए हमले पर उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने यह काम किया है वह समाजवादी पार्टी के गुंडे थे. यह बात पुलिस की जांच में सामने आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ की हत्या के पीछे कौन ?, पता नहीं लगा सकी एजेंसियां, चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

Last Updated : Jul 10, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details