उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण एम्बुलेंस ट्रक से टकराई, एक की मौत - कोहरे के कारण बस्ती में सड़क हादसा

बस्ती में घने कोहरे के कारण एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चार लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ट्रक से टकराई एम्बुलेंस
ट्रक से टकराई एम्बुलेंस

By

Published : Dec 19, 2020, 9:05 PM IST

बस्ती:कोहरे का कहर अब जनजीवन पर पड़ने लगा है. रास्तों पर घने कोहरे की चादर बिछी हुई है. जिस वजह से जरा सी सावधानी हटने पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है. कोहरे की वजह से शनिवार सुबह नेशनल हाई-वे 28 पर पटेल नगर टोल प्लाजा के पास एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई. इस वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एम्बुलेंस में बैठे एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

पंजाब से पश्चिम बंगाल जा रही थी एम्बुलेंस

पंजाब से पश्चिम बंगाल जा रही एक एम्बुलेंस बस्ती पहुंची ही थी कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एम्बुलेंस में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. काफी मुश्किल से एम्बुलेंस में फंसे लोगों को कटर मशीन से काटकर निकला गया. इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details