उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: आधार सीडिंग में फंसे 1 लाख 40 हजार किसान, रोकी गई सम्मान निधि

यूपी के बस्ती जिले में एक लाख 40 हजार किसान पीएम सम्मान निधि के तहत मिलने वाले किश्त से वंचित हो सकते हैं. आधार सीडिंग के चलते इन किसानों की किश्त रोक दी गई है.

etv bharat
सम्मान निधि से वंचित रह गए किसान

By

Published : Dec 4, 2019, 1:06 PM IST

बस्ती: जिले में पीएम सम्मान निधि के लिए करीब चार लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें लगभग तीन लाख किसान रजिस्टर्ड हैं. जब इन किसानों के आधार से नाम का मिलान किया गया तो कुछ के आधार और नाम में गलती पाई गई, जिसके बाद सरकार का फैसला है कि ऐसे किसानों को अगली किश्त तब तक जारी न की जाए जब तक आधार का सीडिंग नहीं हो जाता.

किसानों की रोकी गई किश्त
दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में तमाम अपात्रों को लाभ मिलने के बात सामने आ रही थी. जिसको देखते हुए सरकार ने सभी किसानों के आधार सीडिंग का निर्देश दिया. साथ ही जब तक आधार सीडिंग नहीं हो जाता तब तक के लिए किसानों की किश्त भी रोक दी गई.

सम्मान निधि से वंचित रह गए किसान.

कई किसानों की आधार फीडिंग है बाकी
वहीं जिन किसानों का नाम आधार और आवेदन के समय का नाम नहीं मिल रहा है. उनमें सुधार करने के लिए 30 नवंबर तक की तिथि तय की गई थी. हालांकि बस्ती जिले में अभी भी 1 लाख 40 हजार किसानों की फीडिंग बाकी है. माना जा रहा है कि इन किसानों को मिलने वाली अगली किश्त नहीं जारी होगी, जब तक आधार सीडिंग नहीं हो जाता.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की मौत, पुलिस जांच में जुटी

आधार सीडिंग कार्य तेजी से चल रहा है. किसान खुद अपने मोबाइल से आधार में संशोधन कर सकते हैं. अगली किश्त आधार सीडिंग होने के बाद ही जारी होगी. इसमें सभी तहसीलों को सहयोग मांगा गया है. हालांकि अभी 1 लाख 40 हजार किसानों की आधार सीडिंग बाकी है. सम्मान निधि की तीन किश्त किसानों को दी जा चुकी है. जल्द ही सीडिंग करके अगली किश्त भेज दी जाएगी.
-डॉ. संजय त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details