बस्तीः नेशनल हाईवे पर रविवार शाम तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
बस्ती में सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल - news of accident
बस्ती में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
घटना हरैया थाना क्षेत्र के खैरी ओझा गांव के पास नेशनल हाईवे की है. खैरी ओझा गांव के पास जंक्शन ढाबे के सामने बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात कंटेनर ने टक्कर मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी भिजवाया. सीएचसी में एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान बस्ती जिले के मुईली गांव निवासी झिनकू पुत्र अयोध्या प्रसाद के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान रवि कुमार पुत्र प्रेम नारायन निवासी कुर्सीबाडी, अयोध्या के रूप में हुई. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप