बस्ती:अयोध्या से परिक्रमा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे पर ही पलट गई. हादसे में दबकर ट्रॉली सवार महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी विक्रमजोत अस्पताल भेजा.
बस्ती: परिक्रमा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर, 1 की मौत - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला फोरलेन स्थित छावनी रामजानकी तिराहे का है.
- अयोध्या से परिक्रमा करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टैंकर ने टक्कर मार दिया.
- टक्कर लगने से श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली रोड पर पलट गई.
- चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने ट्रॉली में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
- हादसे में दबकर ट्रॉली सवार महिला श्रद्धालु की मौत हो गई.
- हादसे की सूचना पर सीओ हर्रैया शिव प्रताप सिंह भी विक्रमजोत सीएचसी पहुंच गए.
- पुलिस ने घायलों को अस्पाताल में भर्ती कराया.
- सात घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया है.
- हादसे के कारण करीब एक घंटे तक फोरलेन के एक साइड में यातायात बाधित रहा.
- क्रेन मंगाकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली हटवाने के बाद यातायात बहाल कराया जा सका.