उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: शराब के नशे में धुत युवकों ने मासूम को रौंदा, मौत - up police

होली के हुड़दंग में गमगीन करने वाला माहौल सामने आया. जब शराब के नशे में धुत युवकों ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : Mar 22, 2019, 9:18 AM IST

बस्ती : जिले के एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब 5 साल के मासूम को तीन बाइक सवारों ने रौंद दिया. नशे में धुत बाइक सवार 3 युवक तेजी से बाइक चलाते हुए जा रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक मासूम को युवकों ने बाइक से जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी तेज थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी होते ही परिजन और गांव के सैंकड़ो लोग पुरानी बस्ती थाने का घेराव करने पहुंच गए. करवा बाबा चौराहे के पास हुई इस वारदात से लोगों मे आक्रोश उत्पन्न हो गया. सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. गनीमत रही कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक चलाने वाले आरोपी युवक को नाकेबंदी कर पकड़ लिया. वहीं उसके दो साथी फरार होने में सफल हो गए.

बस्ती: शराब के नशे में घुत युवकों ने मासूम को रौंदा, मौत

पुलिस ने मृत बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के पकड़े जाने तक नाराज लोग थाने पर डटे रहे. बहरहाल पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर के चिराग की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है. मासूम बच्चे के साथ उसके दो अन्य दोस्त और थे जो बाल-बाल बच गए. मृत बच्चे के पिता ने बताया कि नशे में बाइक सवार 80 से अधिक की स्पीड में जा रहे थे तभी उन्होंने मासूम को कुचल दिया. मौके पर पुलिस की मदद से एक युवक को पकड़ लिया गया. कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details