बस्ती: जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान को जेल की हवा खानी पड़ रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक युवती के साथ शादी वाला कार्ड व्हाट्सअप ग्रुप पर डाल दिया. जिसके बाद हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इसे मुद्दा बना लिया और पुलिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का दबाव बनाया.
बस्ती में सीएम की शादी का कार्ड किया वायरल तो ग्राम प्रधान पहुंच गए जेल
सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना ग्राम प्रधान इकलाख अहमद को भारी पड़ गया. हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं के तहरीर के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सीएम की शादी का कार्ड हुआ वायरल
एफआईआर के बाद हुई जेल
- रुधौली थाने में बांसखोर कला गांव के प्रधान इकलाख अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, 24 घंटे के अंदर उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया.
- हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी ने बताया कि प्रधान द्वारा हमारे पूजनीय महाराज योगी आदित्यनाथ पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.
- योगी जी का जीवन ब्रह्मचर्य है और उनके बारे में ऐसी बात बोलना या सोशल मीडिया में फैलाना बहुत गलत है.