उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: तमाशबीन बने रहे लोग, दारोगा ने बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल - सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभाव

यूपी के बस्ती जिले में कोरोना का खौफ देने को मिला. यहां रास्ते में चलते-चलते एक बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. इस पर स्थानीय लोग सिर्फ तमाशबीन बनकर देखते रहे. सूचना पर पहुंचे दारोगा नारायण लाल श्रीवास्तव ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

basti news
सड़क पर बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Jun 1, 2020, 9:32 AM IST

बस्तीःकोरोना वायरस का खौफ लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता की भीड़ में अगर कोई व्यक्ति बेहोश होता है या उसकी किसी कारण मौत होती है तो आम जनता उसकी मदद को हाथ बढ़ाने के बजाय तमाशबीन बनी रहती है.

ऐसा ही एक मामला उस समय देखने को मिला जब एक दमा का मरीज छटपटाता रहा और दूर से लोग तमाशबीन बने रहे. बताया जाता है कि बुजुर्ग को दमा की बीमारी थी. वह चलते-चलते अचानक गिर पड़े थे.

सड़क पर बुजुर्ग की मौत.

इसे भी पढ़ें-बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी

सूचना मिलने पर दक्षिण दरवाजा के चौकी इंचार्ज नारायण लाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में मरीज को टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

कोरोना त्रासदी में मानव सेवा को समर्पित दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज नारायण लाल श्रीवास्तव को उनके अच्छे कार्यों से लोग उन्हें रियल लाइफ का हीरो बता रहे हैं. साथ ही 'सिंघम' भी नाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details