बस्तीःकोरोना वायरस का खौफ लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता की भीड़ में अगर कोई व्यक्ति बेहोश होता है या उसकी किसी कारण मौत होती है तो आम जनता उसकी मदद को हाथ बढ़ाने के बजाय तमाशबीन बनी रहती है.
ऐसा ही एक मामला उस समय देखने को मिला जब एक दमा का मरीज छटपटाता रहा और दूर से लोग तमाशबीन बने रहे. बताया जाता है कि बुजुर्ग को दमा की बीमारी थी. वह चलते-चलते अचानक गिर पड़े थे.
इसे भी पढ़ें-बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी
सूचना मिलने पर दक्षिण दरवाजा के चौकी इंचार्ज नारायण लाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में मरीज को टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
कोरोना त्रासदी में मानव सेवा को समर्पित दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज नारायण लाल श्रीवास्तव को उनके अच्छे कार्यों से लोग उन्हें रियल लाइफ का हीरो बता रहे हैं. साथ ही 'सिंघम' भी नाम दिया है.