बस्ती:क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों का आरोप है कि राइस मिलों द्वारा गोदामों से धान नहीं उठाया जा रहा है. अन्य तरीकों से मिल मालिक व्यापारियों से मिलकर धान की खरीद बाहर से कर रहे हैं. धरने पर बैठे विपणन निरीक्षकों ने बताया कि उन्हें राइस मिलों की जांच करने का अधिकार भी नहीं है. जिसका फायदा उठाकर मिल मालिक बाहर से धान खरीदते हैं.
मांगों को लेकर धान क्रय केंद्र अधिकारी धरने पर खास बातें-
- सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों ने किसानों के धान खरीद से हाथ खड़े कर दिए.
- मंडल के सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए.
- ये सभी अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार से 33 सूत्रीय बिंदुओं को लेकर मांग कर रहे हैं.
- धान खरीद नहीं होने से इलाके के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुविधाओं की कमियों के चलते दिया धरना-
अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बोरा नहीं है. ऐसे में धान की खरीद कैसे होगी. मिल मालिक उन्हें बोरा भी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें मिल मालिकों के आगे गिड़गिड़ाने की नौबत आ जाती है. सरकार हमारे अधिकारों में बढ़ोतरी करे जिससे हम मिल की जांच कर सकें. साथ ही हमें सरकार द्वारा ऑफिस और गोदाम मुहैया कराया जाए.
किराए के मकानों में हमारा ऑफिस और गोदाम चल रहा है. वहां शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है. महिला अधिकारियों और कर्मचरियों को काफी परेशानी होती है. सरकार को चेतवानी देते हुए कर्मचारी संघ के अध्यछ रामजनम ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं पूरी हुई तो जवाहर भवन का हम लोग घेराव करेंगे.
रामजनम, अध्यक्ष क्षेत्रीय विपणन अधिकारी