बस्ती: हरैया में क्वारेंटाइन युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 24 - coronavirus case in india
उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद अब जिले में कोरोना के कुल 24 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है.
बस्ती: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा जिला प्रशासन समेत जनपदवासियों के लिए चिंता का सबब बन गया है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है. इस व्यक्ति को सिद्धार्थनगर जाते समय हरैया में क्वारेंटाइन किया गया था.
दरअसल हरैया में 28 अप्रैल को क्वारेंटाइन किया गया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक का नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. देर रात आई रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद युवक को एल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा शिफ्ट कर दिया गया. डीएम आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के कांटेक्ट में आये 13 लोगों को मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है. डीएम ने बताया कि यह युवक सिद्धार्थनगर का रहने वाला है और इसे हरैया में क्वारेंटाइन किया गया था.
डीएम ने बताया कि अब तक बस्ती में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. हालांकि इनमें से 13 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जनपद में 10 एक्टिव केस हैं. जनपद में प्रशासन लॉकडाउन का पालन करा रहा है. चिन्हित पांचों हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. साथ ही लगातार लोगों की जांच कराई जा रही है.