बस्ती:प्रतियोगी छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में फंसे पूर्व विधायक और भाजपा नेता संजय जायसवाल के खिलाफ प्रयागराज की सांसद-विधायक(एमपी-एमएलए) स्पेशल कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. स्पेशल कोर्ट ने पेशी पर हाजिर न होने पर संजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे.
क्या है पूरा मामला
- 9 सितंबर 2013 को पीड़ित प्रतियोगी छात्रा की मुलाकात पूर्व विधायक संजय जायसवाल से हुई थी.
- उस समय छात्रा नौकरी की जद्दोजहद में तैयारी कर रही थी.
- संजय ने खुद को विधायक बताया और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.
- आरोप है कि विधायक अपने साथ छात्रा को दारुलशफा ले गया, जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया.
शादी का आश्वासन देने के बाद दिया धोखा
- पहले नौकरी के नाम पर संजय ने छात्रा का शारीरिक शोषण किया. बाद में शादी का भी वादा किया.
- 11 अक्टूबर 2013 को वैवाहिक इकरारनामा हुआ, लेकिन उसके बाद विधायक शादी से मुकर गया.
- छात्रा ने जब दबाव बनाया तो उसे पता चला कि विधायक की पहले से ही शादी हो चुकी है.
- इस मामले में छात्रा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
- एक पत्नी के रहते हुए दूसरा विवाह करने, रेप और धोखाधड़ी आदि की धाराओं में विधायक पर मुकदमा दर्ज है, जिसकी पत्रावली अब प्रयागराज स्पेशल कोर्ट में आई हुई है.
वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में नहीं पहुंचे पूर्व विधायक...
- प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, लेकिन वारंट जारी होने के बाद भी विधायक हाजिर नहीं हुए.
- कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
- दुष्कर्म के मामले में फंसने के बाद पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए.
- मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी कर रहे हैं.