उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रुम का किया निरीक्षण, जाना मजदूरों का हाल - हरैया तहसील

यूपी के बस्ती में नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र ने मंगलवार को हर्रैया तहसील में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. हर्रैया तहसील में बने 3 क्वारंटाइन सेंटर पर सुरेश चंद्र ने मजदूरों और श्रमिकों से उनका हालचाल जाना.

बस्ती समाचार.
निरीक्षण करते नोडल अधिकारी.

By

Published : Apr 28, 2020, 9:17 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:14 PM IST

बस्ती: जनपद में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन और नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र ने मंगलवार को हर्रैया तहसील में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. हर्रैया तहसील में बने 3 क्वारंटाइन सेंटर पर सुरेश चंद्र ने मजदूरों और श्रमिकों से उनका हालचाल जाना. साथ ही भोजन और साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली.

बिहार के भागलपुर जिले के कुछ प्रवासी मजूदरों ने प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र के सामने अपनी इच्छा जाहिर की. श्रमिकों ने कहा कि साहब हम लोगों को 24, 25 दिन क्ववारंटाइन किये हो गया है. अब हम सबको अपने घर जाना है. वहां हमारा परिवार भूखे मर रहा है, उनके पास राशन नहीं है. इसलिए सरकार द्वारा हमको घर भेजने की व्यवस्था की जाए.

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र श्रमिकों को आश्वासन देते हुये आगे बढ़ गये और कस्तूरबा गांधी मे बने किचन का निरीक्षण किया. इसके बाद वे वापस सर्किट हाउस चले गए. निजी स्कूलों में क्वारांटाइन किये गये लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था की प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र ने सराहना की.

Last Updated : May 26, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details