उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट एरिया का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट एरिया का जायजा लिया. साथ ही कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर खाना बनाने और बांटने वालों का रोज थर्मल टेस्ट करने का निर्देश दिया.

nodal officer inspected community kitchen
नोडल अधिकारी ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण

By

Published : Apr 26, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 7:56 PM IST

बस्ती: योगी सरकार ने 20 से अधिक कोरोना संक्रमित जिलों में नोडल अधिकारी को नामित किया है, जो अपने जिले का जायजा लेंगे. इसी कड़ी में शासन से नामित प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्र बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदर के हॉटस्पॉट एरिया तुरकहिया का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कंपनीबाग चौराहा, गंदा नाला, महिला अस्पताल के पास बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया.

हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि तुरकहिया हॉटस्पॉट क्षेत्र में सभी दुकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय बंद हैं. यहां के लोगों को प्रतिदिन सब्जी, फल, दूध, खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि बस्ती के एक मात्र कोरोना वायरस से मृतक हसनैन का घर इसी मोहल्ले में है और उनके परिवार के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

जिले में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार
डीएम ने बताया कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सभी सीएचसी औए पीएचसी में फीवर ओपीडी चालू कर दिया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटाइन और आइसोलेशन वॉर्ड तैयार रखे गए हैं. जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित सभी मरीजों को एल-1 अस्पताल सीएचसी मुंडेरवा में रखकर इलाज किया जाता है.

कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव ने तहसील सदर में जाकर कम्युनिटी किचन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने निर्देश दिया कि खाना बनाने वाले और वितरण करने वाले सभी कर्मचारियों का प्रति-दिन थर्मल टेस्ट अवश्य कराया जाए. इसके बाद प्रमुख सचिव सुरेश चंद्र ने साॅऊघाट ब्लॉक के हॉटस्पॉट किए गए जमोहरा गांव का निरीक्षण किया. यहां लगभग 127 परिवारों को क्वारेंटाइन में रखा गया है. यहां कि कुल आबादी लगभग 650 है.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम ने बताया कि सभी परिवारों को संभावित लोगों का गांव में ही मेडिकल टीम लगाकर सर्वे कराया गया है और सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है. साथ ही निरीक्षण के दौरान मौजूद एसपी हेमराज मीणा ने हॉटस्पॉट एरिया के सुरक्षा के बारे में नोडल अधिकारी की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांधी नगर चौकी और उसके आस-पास सभी गलियों को सील कर दिया गया है. आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है. अगर कोई इसके उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मंडी का किया निरीक्षण
जिले में संचालित हो रही कुल 27 फल मंडी है. मंडी से लौटकर प्रमुख सचिव ने तुरकहिया हॉटस्पॉट एरिया में पराग डेयरी द्वारा आपूर्ति की जा रहे सामानों का निरीक्षण किया. डेरी द्वारा दूध, सादा दही, मीठा दही, ब्रेड, पेड़ा, पनीर आदि सामानों की आपूर्ति की जा रही थी. प्रमुख सचिव के पूछने पर लोगों ने बताया कि दैनिक आवश्यकता की सभी वस्तुएं उनको मिल जा रही हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि मुख्य मार्ग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से तथा गलियों के अंदर छोटे वाहन एवं 20 स्प्रे मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोजा की वजह से लोगों को दूध एवं सब्जियों की आपूर्ति का समय 2 घंटा बढ़ाकर 12:00 बजे तक कर दिया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details