बस्ती: निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (Nishad Party chief Sanjay Nishad) रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्ती पहुंचे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश, राहुल और ओपी राजभर पर जमकर निशाना साधा. संजय निषाद ने आज अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस हेड क्वार्टर में जाने के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव अपनी सरकार के समय झांके कि उसमें क्या होता था. ऐसे शासक वाले आज हमारी सरकार पर उंगली उठा रहे है. लोकतांत्रिक तरीके से अपने की आवाज उठाना गलत नहीं है. मगर गलत का समर्थन करना ठीक भी नहीं है
बस्ती जिले में ओम प्रकाश राजभर द्वारा महिला हक अधिकार रैली का आयोजन किया गया था. इसको लेकर जब संजय निषाद ने तंज कसते हुए कहा कि राजभर भाइया सुबह क्या बोलते है और शाम को क्या उसका कोई अंदाजा नहीं है. जो कि उन्हें खुद नहीं पता. इतना ही नहीं वह शाम को किसके साथ चाय पीते हैं. इसका कभी उन्हें पता नहीं चल पाता. कहा कि ओम प्रकाश राजभर हमारी सरकार के साथ थे तो उनका सम्मान बढ़ गया था. अब क्या हाल है. आप तो जानते ही होंगे. संजय निषाद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल के बाबा ने कुर्ता पहनकर भारत तोड़ने का काम किया था, ये बात सभी जानते है, कैसे उनके बाबा ने भारत का विभाजन किया है. लेकिन अब राहुल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है. जिसका कोई असर जनता पर नहीं होगा.