बस्ती: जिले में सीएए पर चल रहे सेमिनार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी को दोषी ठहराते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. सेमिनार में संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून देश के किसी भी धर्म के व्यक्ति के लिये नही हैं. यह सिर्फ पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्मिक आधार पर प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए है.
इसी दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में ओवैशी, कम्युनिस्ट और आईशा के आतंकवादी पलते हैं. वही लोग हमला किये होंगे. इतना ही नहीं सीएए को लेकर हुए हिंसा पर उन्होंने सपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पर जमकर हमला किया.
सीएए के सेमिनार में पहुंचे यूपी के पर्यटन मंत्री
- CAA एक्ट पर आयोजित सेमिनार में भाग लेने योगी सरकार में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी जनपद पहुंचे थे.
- इस दौरान उन्होंने सीएए की लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए विपक्ष को दोषी ठहराते हुए जमकर निशाना साधा.
- पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह कानून देश के किसी भी धर्म के व्यक्ति के लिये नही हैं.
- यह सिर्फ पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धर्मिक आधार पर प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए है.