बस्ती: नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पास होने के साथ ही देश दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर राजनीति हो रही है. राजनीति के चक्कर में नेता विवादित बयान देने से भी नही चूक रहे हैं. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के साथ अपराधी की तरह सुलूक करना चाहिए. चाहें वो मंत्री, सांसद या विधायक हो. उन्होंने कहा कि सीएए जैसा कानून पूरी तरह असंवैधानिक है.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को देश मे लागू करना पूरी तरह असंवैधानिक है. सरकार ने सिर्फ इससे हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का प्रयास किया है. वहीं दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह का अमर्यादित बयान अगर कोई देता है, वो चाहें हिन्दू हो या मुसलमान, चाहे सांसद हो या विधायक. ऐसे लोगों के साथ अपराधी जैसा बर्ताव होना चाहिए.