उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरवाजा तोड़कर महिला मजिस्ट्रेट के घर में घुसा नायब तहसीलदार, गला दबाया, रेप की कोशिश - बस्ती नायब तहसीलदार पर मुकदमा

बस्ती में एक महिला मजिस्ट्रेट के साथ रेप की कोशिश (Attempt to rape a female magistrate) की गई. आरोप एक नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) पर लगा है. इस मामले में भाजपा नेता के ट्वीट के बाद महिला अफसर का मेडिकल कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:17 PM IST

बस्ती में महिला मजिस्ट्रेट के साथ रेप की कोशिश का आरोप नायब तहसीलदार पर लगा है.

बस्ती : जिले में तैनात एक महिला मजिस्ट्रेट से साथ रेप की कोशिश की गई. ऐसा करने वाला भी कोई और नहीं, एक आला अधिकारी ही है. महिला मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. हैरानी की बात यह कि पुलिस इस मामले में हीलाहवाली करती रही. जब एक भाजपा नेता ने इस प्रकरण को लेकर ट्वीट किया तो मुकदमा दर्ज करते हुए मजिस्ट्रेट का मेडिकल कराया गया.

जबरन घर में घुस गया नायब तहसीलदार

महिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि नायब तहसीलदार ने दीपावाली की रात करीब एक बजे उनके सरकारी आवास का का दरवाजा खटखटाया. जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी अफसर दरवाजा तोड़ते हुए जबरन अंदर आ गया. नायब तहसीलदार ने उसकी अस्मत लूटने की कोशिश की. दरिंदगी की हदें पार करते हुए उसने गला तक दबा दिया.

आरोपी अफसर को कमरे में बंद किया

महिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, उसका गला दबाने के बाद जब आरोपी नायब तहसीलदार को लगा कि उसकी मौत हो गई है तो उसने उसे छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी अफसर वहां से चला गया. मौका देख पीड़िता बेड की चादर की आड़ में छिप गई. लेकिन आरोपी ने आहट सुन ली. जिसके बाद एक बार फिर वह महिला अफसर पर झपट पड़ा. महिला मजिस्ट्रेट ने हार नहीं मानी. आरोपी को धक्का देकर बाहर निकल आई और उसे कमरे में बाहर से बंद कर दिया.

भाजपा एमएलसी के ट्वीट पर टूटी पुलिस की नींद

हैरानी की बात यह कि महिला अधिकारी ने जब तहरीर दी तो पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद इस मामले को लेकर भाजपा के ही एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने ट्विटर पर यूपी सरकार और डीजीपी को टैग करते हुए पूरी जानकारी दी. उसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गुरुवार देर रात महिला अधिकारी का पुलिस ने मेडिकल कराया. इसके बाद शुक्रवार को महिला अधिकारी की तहरीर पर नायब तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें : महिला से दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार को खिलाया जहर! पति-पत्नी की मौत

यह भी पढ़ें : गाली देने से नाराज युवक ने 60 वर्षीय महिला से किया रेप, आरोपी को पकड़कर पुलिस ने छोड़ा

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details