उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: महिला नगर पंचायत अध्यक्ष को अपने प्रतिनिधि से ही जान का खतरा, डीएम से गुहार - नगर पंचायत अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के बस्ती में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने ही प्रतिनिधि पर पैसा गबन करने के साथ-साथ कई आरोप लगाए हैं. अध्यक्ष ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

etv bharat
अध्यक्ष का परिवार

By

Published : Dec 13, 2019, 8:42 PM IST

बस्ती: जिले के बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला ने अपने ही प्रतिनिधि शिरोमणि पाल उर्फ पिंटू पाल से अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वेदकला ने अध्यक्ष बनने के बाद सहयोग के लिए शिरोमणि पाल को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया. लेकिन शुक्रवार को अचानक ही उन्होंने मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रतिनिधि पर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

मीडिया से बात कर मामले की जानकारी देती नगर पंचायत अध्यक्ष.

प्रतिनिधि पर धांधली का आरोप

  • जिले के नगर पंचायत बनकटी का मामला है.
  • बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने ही प्रतिनिधि पर आरोप लगाए हैं.
  • पंचायत अध्यक्ष वेदकला ने बताया कि शिरोमणि पाल तीन भाई हैं. सभी पिछले कुछ दिनों से अनुचित कार्य करने का दबाव बना रहे हैं.
  • वेदकला ने बताया कि उनसे कई फाइलों पर जबरन सिग्नेचर करा लिए गए हैं जबकि उन फाइलों पर जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ है.
  • इसी तरह सिग्नेचर कराकर उन्होंने कई लाख रुए गबन कर लिए हैं.
  • नगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है.

इसे भी पढ़ें -ललितपुर: किसान ने DM से जान का खतरा होने का लगाया आरोप, कमिश्नर से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details