उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर लड़की को बरगलाने और शादी करने का आरोप, एफआईआर दर्ज - मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर लड़की को बरगलाने और शादी करने का आरोप

पीड़ित पिता की तहरीर पर इरफान और उसके घरवालों पर धारा 346, 365, 368, 419 और यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 में 5(1)) में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं, लड़की की तलाश की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर लड़की को बरगलाने और शादी करने का आरोप, एफआईआर दर्ज
मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर लड़की को बरगलाने और शादी करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

By

Published : Oct 10, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:45 PM IST

बस्ती :उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण अध्यादेश प्रभावी होने के बाद भी लोगों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. ताजा मामला बस्ती के सदर कोतवाली के कटरा में देखने को मिला.

कटरा निवासी प्रमोद कुमार जायसवाल ने नगर थाना के रमवापुर निवासी इरफान और उसके घरवालों पर अपनी बेटी जूही जायसवाल को जबरदस्ती बहला फुसलाकर किडनैप करने व धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया है. लव जिहाद का भी आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इरफान अपना नाम यश बताता था. खुद के हिंदू होने की बात कहकर उनकी बेटी के साथ धोखा किया और अपने जाल में फंसा लिया. अब वो उसका अपहरण कर जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है.

मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर लड़की को बरगलाने और शादी करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें :बलिया में युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, खुद को किया मौत के हवाले

शिकायतकर्ता ने आरोपी से अपनी बेटी के जान का खतरा भी बताया. कहा कि धर्म परिवर्तन न करने पर आरोपी उनकी बेटी की हत्या भी कर सकता है. इस मामले का बस्ती एसपी आशीष श्रीवस्तव संज्ञान लिया.

पीड़ित की तहरीर पर इरफान और उसके घरवालों पर धारा 346, 365, 368, 419 और यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 में 5(1)) में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं, लड़की की तलाश की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लड़का और लड़की ने शादी के संबंध में हाईकोर्ट में एक रिट दाखिल की थी. इसे बाद में वापस ले लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, जूही जायसवाल ने फेसबुक पर वीडियो डालकर इरफान को अपना पति बताते हुए पिता के सारे दावों को गलत बता दिया. कहा कि वो इरफान से प्रेम करती है. साथ ही जीवन उसी के साथ बिताना चाहती है. अब पुलिस इस वीडियो की जांच भी कर रही है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details