बस्ती:हर्रैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले में 4 महीने से दो पक्षों में विवाद चल रहा था.
4 महीनों से चल रहे जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. अजगरा गांव में एक युवक पर आरोपियों ने फावड़े से हमला कर दिया. इससे अमरनाथ की मौके पर मौत हो गई. हमले में एक महिला समेत 2 अन्य लोग घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.