उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - प्रेम-प्रसंग का मामला

उत्तर प्रदेश के बस्ती में आठ अक्टूबर से फरार चल रहे हत्या के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक का आरोपी के बहन के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला था, जिसके कारण उसने हत्या किया था.

basti sp

By

Published : Nov 1, 2019, 5:11 PM IST

बस्तीः कप्तानगंज थाना क्षेत्र में आठ अक्टूबर को प्रेम-प्रसंग को लेकर अजय कुमार की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी, जिसका खुलासा बस्ती पुलिस ने 23 दिन बाद किया. हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.

प्रेम प्रसंग में दोस्त ने की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त मृतक अजय का उसके बहन से प्रेम संबंध था और बार-बार मना करने के बाद भी अजय उसके घर आता जाता रहा. जिससे समाज में आरोपी की बदनामी हो रही थी. इसलिए उसने एक दिन उसको बुलाया और साथ बैठकर दोनों ने खूब शराब पी. शराब पीने के बाद आरोपी ने अजय के सिर पर छेनी और हथौड़े से लगातार वार करता रहा जबतक की अजय की मौत नहीं हो गयी.

पढ़ेंः-बस्ती में चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

अन्त में उसने सुम्ही को अजय के पेट में भोंक कर मौत के घाट उतार दिया और शव को झाडियों मे छिपाकर गोरखपुर चला गया, उसके बाद वहां से देवरिया और देवरिया से दिल्ली चला गया था.

ये हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी और इस हत्या के मुख्य आरोपी को आज कप्तान गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था इसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी मेरे द्वारा घोषित किया गया था. यह कहीं भागने के फिराक में था, तभी मुखबिर की सूचना पर इसको पकड़ लिया गया.
-हेमराज मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details