बस्ती: लॉकडाउन के चलते सड़क पर घूमने वाले जानवरों के लिए भी खाने की समस्या हो रही है. इसी के तहत शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की पहल पर बेसहारा जानवरों के लिए चारा और खान-पान की व्यवस्था का काम शुरू किया गया है.
नगर पालिका ने बनवाए 10 फूड प्वॉइंट्स
लॉकडाउन के चलते बेसहारा पशुओं को खाना नहीं मिल पा रहा था. बस्ती नगर पालिका ने बेसहारा जानवरों के भोजन के लिए फ़ूड प्वॉइंट बनवाया है. इस बाबत ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका ने लगभग 10 फूड प्वॉइंट बनवाए हैं, जहां पानी की व्यवस्था के साथ ही चारे का भी प्रबन्ध किया गया हैं.