उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बेसहारा जानवरों के भोजन के लिए नगर पालिका ने बनवाए '10 फूड प्वॉइंट' - बस्ती में कोरोना के मरीज

लॉकडाउन के कारण बेसहारा जानवर भी भूखे रहने को मजबूर हैं. जिसके चलते बस्ती की नगर पालिका ने बेसहारा जानवरों के भोजन के लिए 10 फूड प्वॉइंट बनवाए हैं.

बस्ती नगर पालिका.
बेसहारा जानवरों के भोजन के लिए नगर पालिका ने बनवाए '10 फूड प्वॉइंट'.

By

Published : Apr 12, 2020, 8:26 AM IST

बस्ती: लॉकडाउन के चलते सड़क पर घूमने वाले जानवरों के लिए भी खाने की समस्या हो रही है. इसी के तहत शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की पहल पर बेसहारा जानवरों के लिए चारा और खान-पान की व्यवस्था का काम शुरू किया गया है.

नगर पालिका ने बनवाए 10 फूड प्वॉइंट्स
लॉकडाउन के चलते बेसहारा पशुओं को खाना नहीं मिल पा रहा था. बस्ती नगर पालिका ने बेसहारा जानवरों के भोजन के लिए फ़ूड प्वॉइंट बनवाया है. इस बाबत ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका ने लगभग 10 फूड प्वॉइंट बनवाए हैं, जहां पानी की व्यवस्था के साथ ही चारे का भी प्रबन्ध किया गया हैं.

लगभग 8 जगहों पर बन्दरों के लिए लाई, चना, गुड़ का इंतजाम किया गया है. वहीं 5 स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी और दाना की व्यवस्था की गई है. कुत्तों के लिए भी भोजन और बिस्किट का इंतजाम किया गया.

ईओ ने कहा किसरकार के निर्देश पर जिस तरह निराश्रित, गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन पहुंचाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि ये बेजुबान जानवर भी भूखे न रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details