बस्तीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (mp jagdambika pal) अमहट घाट पर छठ पूजा में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने बेबाक राय रखी. अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग पर उन्होंने तंज कसा.
उन्होंने कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी. इन्ही अरविंद केजरीवाल के मंत्री पहले हिंदू देवी-देवताओं को गाली दे रहे थे और अब चुनावी स्टंट खेलते हुए नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने का शिगूफा छोड़ रहे हैं.