उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद जगदंबिका पाल बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो केजरीवाल का चुनावी स्टंट - नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो

अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटों की मांग करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अब इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने निशाना साधा है.

dsf
सांसद जगदंबिका पाल बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो केजरीवाल का चुनावी स्टंट, कभी राम मंदिर की जगह अस्पताल की मांग करते थे

By

Published : Oct 30, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 7:58 PM IST

बस्तीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (mp jagdambika pal) अमहट घाट पर छठ पूजा में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने बेबाक राय रखी. अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग पर उन्होंने तंज कसा.

उन्होंने कहा कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी. इन्ही अरविंद केजरीवाल के मंत्री पहले हिंदू देवी-देवताओं को गाली दे रहे थे और अब चुनावी स्टंट खेलते हुए नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने का शिगूफा छोड़ रहे हैं.

यह बोले बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल.

अरविंद केजरीवाल ने अपने ही मंत्री से इसलिए इस्तीफा ले लिया है क्योंकि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान दिया था और अब अरविंद केजरीवाल इस दाग को साफ करने के लिए नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो छापने की बात कह रहे हैं.

आजम खान की विधानसभा सदस्यता खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद उनकी सदस्यता रद हुई है. इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. इस मुद्दे को तूल देना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ेंः आजम खान से राय के बाद तय होगा सपा तय करेगी रामपुर में मुस्लिम चेहरा

Last Updated : Oct 30, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details