बस्ती: सरकार पर आर्थिक मंदी को लेकर लगातार विपक्ष हमला कर रहा है. वहीं वित्त मंत्री सीतारमण ने आर्थिक मंदी पर रोक लगाने के लिए जीएसटी और कॉरपोरेट टैक्स में बदलाव किए हैं. इन बदलावों के बारे में आज बस्ती में प्रेस वार्ता करके सांसद हरीश द्विवेदी ने विस्तार से बताया. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आर्थिक मंदी आज पूरे विश्व में छाई हुई है. जिसका असर भारत में पड़ सकता है.
सांसद हरीश द्विवेदी ने आर्थिक मंदी को लेकर की प्रेस कान्फ्रेंस. हर जिले में लगेगा मेगा लोन कैम्प
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमने आर्थिक मंदी को कम करने के लिए जीएसटी के साथ-साथ कॉरपोरेट टैक्स में काफी बदलाव किए हैं. साथ ही सरकार ने हर जिले में मेगा लोन कैम्प लगवाने जा रही है. सांसद ने बताया कि सरकार कुटीर उद्योग और लघु उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से सरकार पर एक लाख 45 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: पूर्व सांसद लालमणी प्रसाद ने छोड़ी बसपा
मोदी सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध
रोजगार की कमी पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि विपक्ष जो आंकड़े बता रहा है, वो सब गलत हैं. मोदी सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चाहे स्वरोजगार हो, उद्योग हो, कौशल विकास के माध्यम से तमाम रोजगार लोगों तक पहुचाए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने मुद्रा लोन के माध्यम से धन मुहैया कराया ताकि लोग अपना काम शुरू कर सकें. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है इसलिए वो ऐसी बाते करते हैं.
गांधी जयंती पर हर विधानसभा पर निकलेगी पदयात्रा
सांसद ने बताया कि गांधी जयंती पर हर विधानसभा पर पदयात्रा निकाल कर जन-जन तक पहुचेंगे और सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को जनता तक पहुचायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य इस देश को और हर व्यक्ति को विकास के पथ पर ले जाना है और जिसके लिए लगातार प्रयास किये भी जा रहे हैं.
हमने 2 करोड़ से ज्यादा लोगो को रोजगार दिया है. देश आज तेज गति से विकास की तरफ बढ़ चला है. हम अपने विकास की गति को और बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. मोदी जी महात्मा गांधी के विचारों, उनके आदर्शों के साथ देश को ले कर आगे बढ़ रहे हैं. इसीलिए हम 2 अक्टूबर गांधी जयंती से पदयात्रा कर जनता के बीच जाएंगे.
- हरीश द्विवेदी, सांसद, भाजपा