बस्तीःउत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों नेताओं की जुबानी तल्खियां तेज हो रही हैं. आए दिन नेताओं का विवादित बयान सामने आ रहा है, जो कि देश की पूरी राजनीति को झकझोर दे रहा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी एक विवादित बयान आया है, जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की थी. इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को विपक्षी पार्टियां आड़े हाथों ले रहे हैं. जिले से बीजेपी से सांसद हरीश द्विवेदी ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने जिस तरीके का बयान आया है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. अखिलेश यादव के बयान से पूरा देश गुस्से में है. सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने देश को तोड़ने वाले और भारत का बंटवारा करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से तुलना करके देश के लाखों स्वतंत्रता सेनानीयों का अपमान किया है.