बस्तीः जनपद के गणेशपुर नगर पंचायत में रामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने भोजपुरी सुपरस्टार और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. निरहुआ ने कहा कि राहुल गांधी को अब जय श्रीराम बोलना चाहिए. प्रभु राम से सीखना चाहिए कि कैसे एक आदर्श बेटा, आदर्श राजा और एक आदर्श राजा बना जाता है. राहुल गांधी अयोध्या आएं और भगवान राम के दर्शन करें तो उन्हें सद्बुद्दि आ जाएगी.
यह बोले दिनेश लाल यादव निरहुआ. दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि विपक्ष के सारे नेता भ्रष्टाचार से बचने के लिए एक हो रहे हैं मगर ऐसा हो नहीं पाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री ने पहले ही कह दिया था कि किसी भ्रष्टाचारी को छोड़ेंगे नहीं. वह किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं. आजमगढ़ मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले आजमगढ़ में लोग सांसद को देखे ही नहीं थे मगर अब तमाम विकास के कार्य हो रहे हैं. जनता को भी लग रहा है कि उन्होंने एक अच्छा सांसद चुना है.
निरहुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ आज पूरा विश्व आशा भरी निगाह से देख रहा है. पहले ऐसा होता था कि भारत को जब कोई परेशानी होती थी तो वह दूसरे देशों की तरफ देखता था मगर आज हालात बदल चुके हैं. अब जब दुनिया के किसी देश को कोई दिक्कत होती है तो वह भारत से मदद मांगता है. राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर कायरता वाले दिए गए बयान पर कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान उनके संस्कार को प्रदर्शित करता है. उनको जैसा संस्कार मिला है वह वैसा ही बोल रहे हैं.
बनारस में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड के सवाल पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि आकांक्षा बहुत ही होनहार बच्ची थी. वह भी उसके साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में किसी भी वजह से अगर उसने अपने प्राण त्यागे हैं तो इसकी निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए. उन्होंने वादा कि आकांक्षा की मां से जरूर मिलेंगे. वहीं, आरोपी गायक को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक कानूनी जांच पूरी न हो जाए किसी के बारे में कुछ कहना उचित नहीं है.
जगदंबिका पाल ने भी साधा निशाना
वहीं, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि सदन में काले कपड़े पहनकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन दर्शाता है कि उनको न तो लोकतंत्र में कुछ आता है और न ही न्यायपालिका पर कोई भरोसा है. बीजेपी लगातार कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसका उदाहरण पिछले के दो लोकसभा चुनाव रहे हैं. वैश्विक समस्याओं के समाधान में आज नरेंद्र मोदी आगे आते हैं और दुनिया के शक्तिशाली देश भारत से मदद मांगते हैं. भारत की तुलना पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल व म्यांमार जैसे देशों से होती थी मगर आज स्थिति बदल चुकी है. अखिलेश यादव को लेकर जगदंबिका पाल ने दो टूक कहा कि उनका हर बयान अब हताशा में दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, बोले-समाज मे सात्विक व रचनात्मक प्रवृत्तियां बढ़ीं