बस्तीः जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां अपने बहनोई के इश्क में इस कदर पागल हो गई कि उसने पति को ही मरवा डाला. पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी समेत दो अन्य हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एएसपी दीपेंद्र चौधरी के मुताबिक हत्यारोपी गुड़िया चचेरे जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा के इश्क में इस कदर पागल हुई कि उसे अपने तीन बच्चों की सुध तक नहीं रही. उसने प्रेमी संग पति विनोद की हत्या की योजना बना डाली.
जानकारी देते एएसपी दीपेंद्र चौधरी. मृतक के चचेरे जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले तो मृतक विनोद को खूब शराब पिलाई. फिर उसे सरयू नदी में फेंक दिया. वहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला की हत्या से पहले चारों ने एक ढाबे में शराब पी थी.
वहां की सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपी जगन्नाथ की फुटेज काफी स्पष्ट मिली. इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. उन्होंने कहा कि हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. गुड़िया, प्रेमी व हत्या में शामिल दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्यारोपियों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बड़ा हादसा, 34 दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी