उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मर गई ममता! दुधमुंहे बच्चे को छोड़ फरार हुई मां - तीन दिन के बच्चे

बस्ती में वीरांगना रानी तलाशि कुंवरि जिला महिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला लापता हो गई. नवजात बच्चा प्री टर्म होने के कारण उसे एसएनसीयू में रखा गया था

etv bharat
वीरांगना रानी तलाशि कुंवरि जिला महिला अस्पताल

By

Published : Jan 14, 2022, 7:21 PM IST

बस्ती: वीरांगना रानी तलाशि कुंवरि जिला महिला अस्पताल में दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर एक महिला लापता हो गई. महिला को एक किशोर ने लाकर भर्ती कराया था और चला गया था. नवजात बच्चा प्री टर्म होने के कारण उसे एसएनसीयू में रखा गया था, जहां बच्चे को फीड कराने के बाद महिला वापस आई और करीब दो बजे अस्पताल से लापता हो गई.

इसकी सूचना महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुषमा सिन्हा (Principal Superintendent Dr. Sushma Sinha) ने पुलिस को दी. महिला की ओर से लिखाए गए पते पर भी उसका पता नहीं चल पा रहा है. महिला के अचानक तीन दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़कर लापता हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंःमुरादाबाद: दुधमुंहे बच्चे सहित 5 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 38

प्रमुख अधीक्षक डॉ. सिन्हा ने बताया कि 11 जनवरी की शाम को प्रिया नाम की एक पेशेंट जो प्रेगनेंट थी, उसको लेकर 15-16 साल का एक लड़का आया और उसे अस्पताल में छोड़कर चला गया. पेशेंट का प्लेसेंटा इनसाइड था, इस कारण उसकी डिलवरी कराई गई. पुलिस को भी जानकारी दी गई थी.

डिलवरी के बाद बच्चा प्रीटर्म होने के बाद उसे आईसीयू में रखा गया. महिला से उसकी डिटेल ली गई, जिसमें उसने अपने मां और पिता दोनों के गुजर जाने की सूचना दी. सोनहा थाना क्षेत्र में मामा के घर का पता बताया. पति का नाम उसने राम प्रसाद निषाद निवासी शिवाघाट थाना गौर बताया.

उसने बताया कि उसके पति बाहर मुम्बई रहते हैं. तीसरे दिन 13 जनवरी को वह बच्चे को फीड कराने अस्पताल में ऊपरी हिस्से में बने एसएनसीयू वार्ड में गई. बच्चे को फीड कराया और वापस आने के बाद करीब दो बजे से लापता हो गई.

उसका सामान पड़ा होने के कारण रात 8 बजे तक उसकी प्रतीक्षा की गई, लेकिन वह वापस नहीं आई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. उसके बताए गए पते की भी पुलिस को जानकारी दी गई. लेकिन उस पते पर उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. बताया कि महिला पूरी तरह मानसिक रुप से स्वस्थ थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details