बस्ती: वीरांगना रानी तलाशि कुंवरि जिला महिला अस्पताल में दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर एक महिला लापता हो गई. महिला को एक किशोर ने लाकर भर्ती कराया था और चला गया था. नवजात बच्चा प्री टर्म होने के कारण उसे एसएनसीयू में रखा गया था, जहां बच्चे को फीड कराने के बाद महिला वापस आई और करीब दो बजे अस्पताल से लापता हो गई.
इसकी सूचना महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुषमा सिन्हा (Principal Superintendent Dr. Sushma Sinha) ने पुलिस को दी. महिला की ओर से लिखाए गए पते पर भी उसका पता नहीं चल पा रहा है. महिला के अचानक तीन दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़कर लापता हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंःमुरादाबाद: दुधमुंहे बच्चे सहित 5 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 38
प्रमुख अधीक्षक डॉ. सिन्हा ने बताया कि 11 जनवरी की शाम को प्रिया नाम की एक पेशेंट जो प्रेगनेंट थी, उसको लेकर 15-16 साल का एक लड़का आया और उसे अस्पताल में छोड़कर चला गया. पेशेंट का प्लेसेंटा इनसाइड था, इस कारण उसकी डिलवरी कराई गई. पुलिस को भी जानकारी दी गई थी.