बस्ती:बहराइच जिले में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के मामले का खुलासा आरटीआई से हुआ है. यहां जिला अस्पताल में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन और डॉक्टर के कारण सैकड़ों निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा. इस मामले की जांच बस्ती जिले की क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.
पीड़ित सुंदर लाल ने आरटीआई दायर की थी. जब इसका जवाब आया तो जिला अस्पताल के कर्मचारियों के इस गोरखधंधे की पोल खुली. आरटीआई में बताया गया कि अब तक 300 से अधिक फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर पुलिस थाने और कोर्ट को भेजी गई थीं, जबकि असली मेडिकल रिपोर्ट को अस्पताल में ही दबाकर रखा गया था. जेल से छूटने के बाद सुंदर लाल ने आरटीआई लगायी तो जवाब मिलने के बाद उनको इस फर्जीवाड़े का पता चला. सुंदर लाल को 2007 में जेल जाना पड़ा था. इसके बाद उनका जीवन बर्बाद हो गया. सुंदर लाल ने बताया कि सामान्य मारपीट के मामले में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ धारा 308 लगा दी गई.
ये भी पढ़ें- इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजी