बस्ती : जिले में मनरेगा मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मनरेगा मजदूर संघ के लोगों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को बनकटी विकास खंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है, कि जब तक उनकी मांगे नहीं सुनी जातीं हैं वह जिले के हर ब्लॉक पर प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि उनकी मांग है मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम मिले. इसके अलावा मजदूरों का वेतन बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाए. बता दें, कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य गारंटर परिषद का गठन कर शिक्षित बेरोजगारों के लिए भी मनरेगा में व्यवस्था करने की मांग की.