उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा मजदूर संघ की मांग...400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिले मजदूरी - बस्ती न्यूज

बस्ती जिले में मनरेगा मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मजदूरी बढ़ाने सहित 7 मांगो को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मनरेगा मजदूर संघ की मांग...400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिले मजदूरी
मनरेगा मजदूर संघ की मांग...400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिले मजदूरी

By

Published : Oct 14, 2021, 10:06 PM IST

बस्ती : जिले में मनरेगा मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मनरेगा मजदूर संघ के लोगों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को बनकटी विकास खंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है, कि जब तक उनकी मांगे नहीं सुनी जातीं हैं वह जिले के हर ब्लॉक पर प्रदर्शन करेंगे.

प्रदर्शनकारियों का कहना है, कि उनकी मांग है मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम मिले. इसके अलावा मजदूरों का वेतन बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाए. बता दें, कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य गारंटर परिषद का गठन कर शिक्षित बेरोजगारों के लिए भी मनरेगा में व्यवस्था करने की मांग की.

कई मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे मनरेगा मजदूर संघ के लोगों ने बनकटी विकास खंड मुख्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा. मनरेगा मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हेमराज मिश्रा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया. मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने कहा, कि यदि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

इसे पढ़ें- छात्रा से गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, किशोरी का पिता और सपा जिलाध्यक्ष का भाई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details