उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सपा एमएलसी संतोष यादव ने कहा- भाजपा सरकार संविधान को बेच रही है - भारत में महंगाई का स्तर

यूपी के बस्ती में सपा एमएलसी संतोष यादव सनी पूर्व सपा मंत्री रामकरन आर्य के आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार संविधान को बेच रही है.

etv bharat
सपा एमएलसी संतोष यादव सनी.

By

Published : Jan 10, 2020, 11:57 PM IST

बस्ती:शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के आवास पर उनके परिजनों से एमएलसी सन्तोष यादव ने मुलाकात की. इस दौरान एमएलसी संतोष यादव सनी ने नोएडा के एसपी के निलंबन के सवाल पर कहा कि प्रदेश की सरकार संविधान को बेच रही है. उन्होंने कहा कि पैसे लेकर पोस्टिंग के खेल में शामिल लोगों की हमने लिस्ट देखी है, जिसमें कुछ लोगों को सस्पेंड किया गया है तो कुछ को हटाया गया है.

सपा एमएलसी संतोष यादव सनी.

वहीं सपा एमएलसी ने कहा कि हमारा संविधान कहता है की हम धर्म और जाति के आधार पर भेद नहीं करेंगे, लेकिन यह जो कानून सीएए ला रहे हैं. यह केवल धर्म के नाम पर भेद कर रहे हैं. साथ ही एमएलसी सनी यादव ने जेएनयू हिंसा के सवाल पर भी आरएसएस पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: सरकारी तंत्र से उठा भरोसा, अब चैरिटी-शो ही 'माही' का सहारा

सपा एमएलसी ने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम के घर में सीआरपीएफ भेज दी गई थी, जो कि देश के गृह मंत्री रह चुके हैं, लेकिन 20 लड़कों को दिल्ली पुलिस नहींं पकड़ पा रही है. महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज देश की जनता महंगाई से पीड़ित है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं और किसान को लागत नहीं मिल रही है. सरकार सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details