उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा जानवर से टकरा गए विधायक, बीच सड़क पर पड़ गए जान के लाले - बस्ती में आवारा जानवर से टकराई विधायक की कार

बस्ती में विधायक जय प्रकाश निषाद की कार की टक्कर आवार जानवर से हो गई. अब बीच सड़क पर ही लेने के देने पड़ गए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 10:25 PM IST

बस्ती: नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं के झुंड से आए दिन घटनाएं हो रही है. विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे रुद्रपुर विधानसभा के विधायक जय प्रकाश निषाद के वाहन से आवारा पशुओं की टक्कर हो गई. जिसमें विधायक की कार सड़क किनारे पलट गई.

घटना में विधायक को भी चोट आई है. बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतमसराय गांव के सामने गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. पूर्व मंत्री और देवरिया जनपद के रुद्रपुर विधानसभा के विधायक जयप्रकाश निषाद की कार के आगे आवारा जानवर आ गया. इससे कार हाईवे पर पलट गई. कार गोता खाते हुए लगभग 200 मीटर तक घिसटती चली गई. जिसे देख बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए.

फॉर्च्यूनर में बैठे 7 लोगों को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला गया. दुर्घटना के दौरान अपने दो पुलिस गनर के साथ स्कॉर्पियो में बैठे पूर्व मंत्री और विधायक जयप्रकाश निषाद बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल ओमनरेश सिंह व कांस्टेबल चंदन निषाद भी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को दूसरे वाहन से गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया है.


पढ़ें-अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details