बस्ती: जिले के कप्तानगंज विधानसभा के बीजेपी से विधायक सीपी शुक्ला के क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा 16 किलोमीटर की दो सड़क का निर्माण चल रहा है, लेकिन सड़क के निर्माण में गिट्टी की जगह मिट्टी और मानक को दरकिनार कर सड़क बनाई जा रही है, जिस वजह से ग्रामीणों ने विधायक से भ्रष्टाचार की शिकायत की और मांग किया कि सड़क का निर्माण घटिया तरीके से किया जा रहा है, जिस वजह से इतनी बड़ी सरकारी रकम खर्च होने के बाद भी सड़क कुछ दिन में फिर खराब हो जायेगी.
बस्ती में घटिया सड़क निर्माण पर लोगों ने उठाई आवाज, बीजेपी विधायक ने कही कार्रवाई की बात
यूपी के बस्ती जिले में 16 किलोमीटर की दो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक से इसकी शिकायत की है. बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.
विधायक के पास जब लगातार स्थानीय लोग और राहगीरों की शिकायत आने लगी तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर विधायक सीपी शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक सीपी शुक्ला का कहना है कि कप्तानगंज से दुबोला और कप्तानगंज से टिनिच रोड का निर्माण पिछले दो महीने से चल रहा है, लेकिन निर्माण में गुणवत्ता का जरा भी खयाल नहीं रखा जा रहा. कई राहगीरों ने रोड में मिट्टी का उपयोग करते हुए वीडियो भी बनाकर वायरल किया, सड़क का निर्माण करने का कार्य पाईफर्म जय अम्बे के साइड पर बालू और बड़ी गिट्टी भी दिखाई दी जो सड़क निर्माण के इस्टीमेट में है ही नहीं. कुल मिलाकर 16 किलोमीटर के सड़क निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है. सड़क का निर्माण करने वाले फर्म के कर्मचारी ने भी अपना पक्ष रखा कि सड़क निर्माण में जो भी समान इस्तेमाल हो रहा वो सभी इस्टीमेट के अनुसार है. इसलिए बिना सोचे समझे आरोप लगाना गलत है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के एई क्षितिज पांडे ने इस बारे में पूछने पर बताया कि उनके पास विधायक और कुछ लोगों द्वारा शिकायत आई है, जिसमें सड़क निर्माण में मिट्टी और मानकविहीन सड़क बनाने की शिकायत की गई है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. जो भी कमी पाई जायेगी उसे तत्काल ठेकेदार से दूर करने को कहा जायेगा और कमी के बारे में अधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा. सड़क के निर्माण में किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.