बस्ती:5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिएअयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा. मंदिर की नींव रखने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे. वहीं राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले शहीद कारसेवकों के परिवार को भूमि पूजन में आमंत्रित नहीं किया गया है. इसको लेकर हरैया के विधायक अजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कारसेवकों और शहीदों के परिजनों को पूजन में शामिल करने की मांग की है. इन सभी बातों को लेकर विधायक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पत्र में विधायक अजय सिंह ने कहा है कि 1990 में लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा में हरैया के हजारों कारसेवक शामिल हुए थे. ईटीवी भारत से बातचीत में अजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से जिन लोगों ने राम मंदिर के लिए जान दी उनके परिजनों को भूमि पूजन में बुलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या नहीं है कुछ कारसेवकों के परिजनों को जगह न मिल सके.