उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र का शव - basti

बस्ती जिले के हर्रेया थाने के पास मदही नदी में एक छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था और पिछले चार दिनों से लापता था. उसका शव शुक्रवार को नदी में तैरता हुआ पाया गया.

etv bharat
नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र शव

By

Published : Nov 30, 2019, 5:22 PM IST

बस्ती:जिले के हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में एक 11वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि छात्र चार दिनों से लापता था और परिजनों द्वारा पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र का शव.
क्या है पूरा वाकया
  • पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ निवासी मनोज वर्मा (17) गुरुकुल अकादमी हर्रैया में कक्षा 11 का छात्र था.
  • परिजनों के मुताबिक 26 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से स्कूल के लिए निकला था.
  • शाम तक घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे तो बताया गया कि वह स्कूल ही नहीं पहुंचा.
  • मनोज के बड़े भाई ने 27 नवंबर को हर्रैया और पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की सूचना दी.
  • पैकोलिया पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
  • शुक्रवार को ग्रामीणों ने हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में एक तैरती हुई लाश देखी.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो वह लाश मनोज की चिह्नित की गई.
  • परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details