उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - basti news

बस्ती जिले के कोतवाली में रौता पुलिस चौकी पर देर रात तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अंकित पांडेय सहित चार पर मुकदमे दर्ज किए हैं. घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है.

etv bharat
पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़

By

Published : Jan 17, 2020, 3:44 AM IST

बस्ती:शहर के कोतवाली क्षेत्र में रौता पुलिस चौकी पर देर रात तोड़फोड़ करने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आधी रात पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अंकित पांडेय सहित चार पर मुकदमे दर्ज किए हैं. घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है.

पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़.

बदमाशों ने वहां रखी कुर्सी सहित अन्य फर्नीचर और खिड़की का शीशा तोड़ डाला. जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक वह फरार हो चुका था. एएसपी पंकज पांडे का इस बारे में कहना है कि रौता गांव में पिता-पुत्र के झगड़े की सूचना पर वह हेड कांस्टेबल कलामुद्दीन व कांस्टेबल नितेश यादव के साथ दिनेश श्रीवास्तव के दरवाजे पर गए थे.

सवा आठ बजे अतुल पांडेय अपने बहनोई अंकित व दो अन्य सौरभ उपाध्याय व विमल उपाध्याय के साथ पुलिस चौकी पर पहुंचा और रॉड से चौकी का दरवाजे का कांच तोड़ दिया. कार्यालय में घुसकर कुर्सी आदि में भी तोड़फोड़ की गई. जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक वह फरार हो चुके थे. वहां से जाते समय अश्विनी सिंह पर हमला किया. पुलिस के मुताबिक नगर थानाक्षेत्र के निवासी अंकित पर हत्या, लूट, डकैती जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं और यह पिछले कुछ दिनों से जमानत पर छूटा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details